CRPF ने मुझे बचाया नहीं तो मेरी हत्या करवा देती ममता दीदी

0
763
CRPF ने मुझे बचाया नहीं तो मेरी हत्या करवा देती ममता दीदी

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कोलकाता में कल रात को हुई हिंसा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए ममता दीदी पर कई आरोप लगाये है ! अमित शाह ने बताया की मुझ पर एफआईआर दर्ज की गई है, आपकी एफआईआर से हम भाजपा वाले नहीं डरते। हमारे 60 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की जान आपके गुंडों ने ले ली है फिर भी हमने अपना अभियान नहीं रोका है.

उन्होंने कहा की मैं आपको सुनिश्चित करता हूं कि भाजपा का कार्यकर्ता और वहां की जनता सातवें चरण में और भी ज्यादा आक्रोश के साथ आपके खिलाफ मतदान करने जा रहे हैं.

Leave a reply

2 + 13 =