Site icon Sochalay Ki Soch

पीली साड़ी वाली महिला अब नीली साड़ी में डांस

पीली साड़ी वाली महिला

पीली साड़ी वाली महिला

लोकसभा चुनाव के दौरान पीली साड़ी वाली महिला पोलिंग अधिकारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। एक बार फिर पीली साड़ी वाली महिला यानी रीना द्विवेदी चर्चा में हैं। सावन के महीने में रीना के डांस वीडियों धूम मचा रहे हैं। इस कड़ी में रीना ने टिक टॉक पर डांस करते हुए एक और वीडियो शेयर किया है। और इस बार उनकी साड़ी का रंग नीला है। चुनाव तो कबके खत्म हो चुके है पर रीना द्विवेदी के सोशल मीडिया पर फैन लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर जो भी शेयर करती हैं, रातोंरात उनके व्यूज हजारों लाखों में चले जाते हैं। हाल ही में रीना ने फेसबुक पर अपने डांस का एक वीडियो शेयर किया जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

इस टिक टॉक वीडियो में नीले रंग की साड़ी में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो पर रीना खूर तारीफ बटोर रहीं हैं। लोग उनके डांस को देखने के बाद तारीफों के पुल बांध रहे हैं। चारों तरफ से मिल रही तारीफों से रीना गदगद हैं। यूजर्स ने अपने कमेंट लिखा कि- ‘एक प्याज के छिलके की तरह परत दर परत खूबियां सामने आ रही हैं बहुत खूब, धन्यवाद।’ लोकसभा चुनाव के दौरान चर्चा में आई रीना द्विवेदी को फिल्मों के ऑफर मिल चुके हैं। खबर तो यह भी आई पीली साड़ी वाली महिला अधिकारी रीना द्विवेदी ‘बिग बॉस 13’ में भी जा सकती हैं। रीना द्विवेदी लखनऊ के पीडब्यूडी विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं। सोशल मीडिया में वायरल तस्वीरों में रीना जितनी खुशमिजाज लग रही हैं असल में उनकी जिंदगी तकलीफों से भरी है। इंटरव्यू के दौरान रीना ने बताया साल 2004 में उनकी शादी पीडब्यूडी विभाग में काम करने वाले सीनियर सहायक संजय द्विवेदी से हुई थी। साल 2013 में पति संजय की मौत हो गई थी। रीना को पति की जगह नौकरी मिली। उनका 13 साल का बेटा भी है। रीना ने बताया था भोजपुरी फिल्मों के ऑफर भी मिल चुके हैं लेकिन बेटे की वजह से उन्होंने मना कर दिया।

This artical is taken from Amarujala.com only headline is change

Exit mobile version